मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की हुई बैठक
फैजाबाद। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिलाकमेटी की विस्तारित बैठक आज पार्टी कार्यालय वजीरगंज में जिलाकमेटी सदस्य कामरेड अशोक यादव की अध्यक्षता में हुई और कामरेड जिलासचिव कामरेड माताबदल सिंह ने संचालन किया।
बैठक में मुख्यरूप से पार्टी के प्रांतीय नेता कामरेड बाबूराम यादव ,कामरेड रविकांत चतुर्वेदी, डाक्टर अनिल कुमार सिंह,कामरेड मोहम्द इशहाक,कामरेड मायाराम वर्मा,कामरेड अमरनाथ उपाध्याय, कामरेड सीताराम वर्मा,कामरेड रेशमाबानो, कामरेड मैनुद्दीन,कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ,मौजूद रहे।
माकपा के प्रांतीय नेता कामरेड रवि मिश्रा ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा की सरकार किसानों, मजदूरों,छात्रों ,नौजवानों तथा मेहनत कश वर्ग पर चौतरफ़ा हमला बोल रही है तथा समाज में मनमुटाव ,साम्प्रदायिकता व जातिवाद की फसल बोकर उसे वोट के रूप में काटना चाहती है जिसके विरुद्ध मेहनतकश वर्ग को जुझारू आंदोलन करना पड़ेगा। डाक्टर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जाति धर्म के नाम पर आमजनता के मन मे नफरत फैला रही है जिसके खिलाफ एक व्यापक आंदोलन करना होगा। माकपा नेता कामरेड मोहम्द इशहाक ने कहा कि पार्टी आगामी दिनों में जनता के बुनियादी सवालों को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। जनौस के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि महिला सफाई कर्मचारी उषा विद्यार्थी के ऊपर हुए प्राणघातक हमले के खिलाफ जल्दी ही दोषी को सजा दिलाने के लिए आंदोलन करेगी। जिलासचिव कामरेड माताबदल ने कहा कि पार्टी ने जनौस के प्रांतीय सम्मेलन दिसम्बर में होने वाले को पूरा समर्थन देगी और सम्मेलन सफल बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ लगेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.