डाक टिकट प्रदर्शनी को लेकर हुई बैठक
अयोध्या। मण्डलीय डाकघर कार्यालय में मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल की अध्यक्षता में क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के निर्देश पर जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन करने के लिए अपने मातहत के साथ बैठक आयोजित किया गया द्य बैठक के दौरान श्री दुर्गापाल ने बताया कि कई वर्षों के बाद इस मण्डल को जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन करने का मौका मिला है उन्होंने इस प्रदर्शनी का “अवधपेक्स -2019” का नाम देते हुए कहा कि इस डाक टिकट प्रदर्शनी में आकर्षक, अविस्मरणीय विभिन्न प्रकार के विषयों पर पुराने दुर्लभ डाक टिकटों की प्रदर्शनी होगी । श्री दुर्गापाल ने यह भी कहा कि फिलेटली (डाक टिकट संग्रह ) के प्रदर्शनी से छात्रों में डाक टिकट संग्रह करने की रूचि जाग्रित होती है उन्होंने छात्रों को अपने परिजनों के साथ प्रदर्शनी का आनन्द लेने के साथ साथ भारी मात्रा में जनता से प्रदर्शनी में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की द्य सहायक अधीक्षक ए के सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी में माई स्टैम्प (स्वयं का डाक टिकट) बनवाने की सुविधा के साथ साथ विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार का स्टाल भी लगाया जायेगा द्य इस प्रदर्शनी के दौरान अनेकों स्पेशल कवर जारी करने पर भी विचार किया जा रहा है ।साथ ही श्री दुर्गापाल ने मण्डल व दूर-दूर के फिलेटलिस्ट को “अवधपेक्स -2019” प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने के लिए अपील किया जिसकी सूचना प्रवर अधीक्षक डाकघर फैजाबाद मण्डल कार्यालय में दिनांक 20.12.2019 तक देना होगा द्य इसअवसर पर परिवाद निरीक्षक अलका गौड़ ने बताया कि “अवधपेक्स -2019” डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन 5 से 7 जनवरी 2019 तक प्रधान डाकघर फैजाबाद के सामने मेथोडिष्ट गर्ल्स इन्टर कालेज में आयोजित किया जायेगा इस दौरान सांस्कृतिक संध्या तथा कवि सम्मेलन का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह डाक निरीक्षक मनोज कुमार, शिंकू रावत, अजीत आदि दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।