in

दुर्घटना में मृतक युवक के परिजनों को प्रदान की सहायता

अयोध्या। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में विगत दिनों साकेत महा विद्यालय के सामने प्रशासन की लापरवाही से बैरियर से टकराकर हादसे में मृतक रत्नेश मौर्य के परिवार में जाकर उनकी माता श्रीमती शान्ती देवी को पंचशील एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष वासुदेव मौर्य ने 50,000/- पचास हजार की सहायता प्रदान की । मृतक रत्नेश मौर्य ने अपने पीछे परिवार में पत्नी शशि मौर्य जो अभी श्रीराम चिकित्सालय में अपना इलाज करा रही है, परिवार में लड़का विवेक बेटी, साधना, कल्पना, भावना अभी अध्ययनरत है, पीछे छोड़ गये। सहायता प्रदान करते समय कुशवाहा महासभा के जिलाध्यक्ष राजजनम मौर्य, राम नारायन मौर्य, सुनील कुमार मौर्य आचार्य स्कन्द दास पत्रकार, राकेश मौर्य एडवोकेट, राधिका मौर्य, सुभाष मौर्य, अतुल कुमार मौर्य, सन्तोष मौर्य, धमेन्द्र रावत आदि दर्जनों स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे। वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवार के निवास पर आकर हाल-चाल जाना और भरपूर मदद् करने का आश्वासन दिया। साथ ही पंचशील एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट अध्यक्ष व भाजपा नेता वासुदेव मौर्य की भेजकर परिवार के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है।

इसे भी पढ़े  पुलिस पार्टी पर हमले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली जमानत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

किसानों ने गन्ना समिति दफ्तर पर जमकर काटा हंगामा

खड़े कंटेनर में पीछे से घुसी कार, पति-पत्नी सहित बेटे की दर्दनाक मौत