जनपद में 16 जनवरी से 15 फ़रवरी तक गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान
अयोध्या। दर्शंनगर सीएमओ सभागार में गैर संचारी रोग की बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.घनश्याम सिंह की अध्यक्षता में बैठक में अभियान हेतु जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण किया गया जिसमें सभी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, पीएम्, बीसीपीएम, एचईओ, सीएचओ द्वारा प्रतिभाग किया गया इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिए। उक्त बैठक में अभियान गतिविधियों की जानकारी दी गयी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि जनपद में गैर संचारी रोगों के संदर्भ में 30 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को जागरूक करने, इससे बचाव, निदान तथा उपचार के लिए एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गैर संचारी रोग प्रकोष्ठ के तहत जनपद में 16 जनवरी से 15 फ़रवरी तक गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान का आयोजन होगा। जिले में अनुमानित लक्ष्य 34 हजार लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी जिम्मेदारी प्रशिक्षित चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक राम प्रकाश पटेल ने बताया कि अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के सभी घरों का भ्रमण कर परिवार फोल्डर बनाया जाएगा तथा 30 साल से अधिक आयु वर्ग के पुरुषों और महिलाओं का सीबैक फार्म भरा जाएगा। इस फार्म को कम्युनिटी हेल्थ आफिसर या एएनएम के पास जमा किया जाएगा। 30 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों की स्क्रीनिंग के दौरान खास तौर से मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं कैंसर जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी , तथा सभी का समुदाय आधारित मूल्यांकन प्रपत्र भरा जाएगा। इसे गैर संचारी रोग पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा। साथ ही जो भी मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं कैंसर जैसे गैर संचारी रोगों से ग्रसित व्यक्ति मिलेगा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेजा जायेगा द्य प्रत्येक आशा कराएंगी 165 लोगों की स्क्रीनिंग करेगी। जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि अभियान में लगाई गई ग्रामीण क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को अपने- अपने क्षेत्र के कम से कम 200 लोगों और शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता को 400 लोगो को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लाकर स्क्रीनिंग कराना होगा। साथ ही बताया कि अभी यह अभियान 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 30 हेल्थ वेलनेस सेंटर्स और 3 अर्वन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया जाएगा। एएनएम्,आशा सी दृबैक फॉर्म पर विवरण प्राप्त करके संदिग्ध मिलने पर मरीजो की स्क्रीनिग करेगी। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक राम प्रकाश पटेल जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अमित कुमार जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी वी.पी सिंह केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बीसीपीएम और सीएचओ और अर्बन हेल्थ कोर्डिनेटर सूशील वर्मा आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।