फैजाबाद। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में इन्टरनेशनल एकेडमी ऑफ फिजिकल सांइसेस (आई0ए0पी0एस0) अयोध्या चैप्पटर का लोकार्पण व शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने किया। अयोध्या चैप्पटर को लोकार्पित करते हुए कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कहा कि विश्वविद्यालय में आई0ए0पी0एस0 का प्रारम्भ होना निश्चित रूप से गौरव का विषय है एवं एक बड़ी उपलब्धि भी है। प्रो0 दीक्षित ने कहा कि छोटे शहरों से ही श्रेष्ठ प्रतिभायें निकलती है अवसर के अभाव में वे जाकर कहीं और खिल जाती है। स्थानीय चैप्पटर की स्थापना से उन प्रतिभाओं को भी यह अवसर मिलेगा। विज्ञान भाषा की सीमाओं में बाधा नहीं जा सकता। अवसरों को विकेन्द्रीकरण होना आवश्यक है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आई0ए0पी0एस0 के महासचिव प्रो0 पी0एन0 पाण्डेय कुलपति नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय प्रयागराज ने कहा कि यह एतिहासिक अवसर है कि एकेडमी ने 24 वर्षों बाद पहला स्थानीय चैप्पटर खोला गया है। प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि आई0ए0पी0एस0 का 22 वां कांन्फ्रेस एतिहासिक रहा है। इसका आयोजन इस विश्वविद्यालय द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि स्थानीय चैप्पटर से वैज्ञानिकों का कद और स्तर बढ़ जायेगा। सन 2019 में एकेडमी का सिल्वर जुबली 19 व 20 दिसम्बर, 2019 को जयपुर में आयोजित होगा। देश-विदेश में 25 सेमिनार एवं 25 सिम्पोजियम आयोजित किये जायेंगे। प्रो0 पाण्डेय ने बताया कि सिल्वर जुबली कांन्फ्रेस के केन्द्रीय समन्वयक विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 चयन कुमार मिश्र एवं उपसमन्वयक भौतिकी विभाग के प्रो0 एस0एन0 शुक्ल एवं गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रो0 एस0एस0 मिश्र होंगे। कार्यक्रम का संयोजन गणित एवं सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 चयन कुमार मिश्र एवं भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 के0 के0 वर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 एस0एस0 मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय, प्रो0 एस0के0 रायजादा, प्रो0 आर0के0तिवारी, प्रो0 लाल साहब सिंह, प्रो. एस0के0 तिवारी, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Check Also
एलआईसी का सार्वजनिक स्वरूप सुरक्षित रहना एआईआईईए का ही संघर्ष : संजीव शर्मा
-एनसीजेडआईईएफ का 30वां प्रांतीय सम्मेलन 14 से 16 सितम्बर को क्रिनाशको होटल में होगा अयोध्या। …