मिल्कीपुर । देवगॉव क्षेत्र से पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को 12बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। सोमवार रात लगभग सात बजे थानाध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय चौकी इंचार्ज देवगांव लालधर,चौकी इंचार्ज एनडीए जमानत अब्बास, एसआई धर्मेंद्र मिश्रा कांस्टेबल राजकुमार सथिन पुल पर गश्त कर रहे थे। इस बीच गोमती नदी सथिन पुल के रास्ते अमेठी जनपद से आ रहे बाइक सवार संदिग्ध युवक को पुलिस द्वारा रोका गया। पुलिस की तलाशी लेने पर उसके पास से 12 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने उससे तमंचा रखने का मकसद जानना चाहा तो आरोपी ने कुछ नहीं बताया। पूछताछ में उसने अपना नाम अकबाल पुत्र मोहम्मद माशूक निवासी देवगांव रानीपुर बताया। एसओ कुमारगंज श्रीनिवास पांडे ने बताया कि 12 बोर तमंचा के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …