in ,

रामजन्मभूमि परिसर के निकट मिला संदिग्ध

अयोध्या। पुलिस ने रामजन्मभूमि परिसर के निकट मंगलवार को बाइक सवार एक संदिग्ध को पकड़ा है। सुरक्षा और ख़ुफ़िया एजेंसियां पकड़े गए युवक से थाना रामजन्मभूमि में पूछताछ में जुटी हैं। सुरक्षाबलों ने परिसर के निकट वेद मंदिर के सामने दूसरी पहर एक बाइक बाइक सीजी 04 एमएक्स 5176 सवार युवक को पूछताछ व जाँच के लिए रोका। युवक के हेलमेट में कैमरा लगा होने के चलते युवक को रामजन्मभूमि थाने भेजवा दिया।

युवक से पूछताछ के लिए अधिकारी थाने पहुंच गई। युवक ने अपना नाम-पता 25 वर्षीय भानू पटेल निवासी रामनगर डोटो थाना बिलाईगढ़ जनपद सारंगगढ़ छत्तीसगढ़ बताया है। साथ ही बताया है कि वह मैप माई इंडिया कंपनी में सर्वे का कार्य करता है। वह बाराबंकी से अयोध्या आया था और इस इलाके में हेलमेट पर कैमरा लगाकर घूम रहा था। पुलिस ने सर्वे कंपनी के प्रबंधक से मोबाईल पर जानकारी ली है।

सीओ अयोध्या एसके गौतम ने बताया कि जाँच-पड़ताल में अभी तक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। युवक मैप माई इंडिया कंपनी की ड्यूटी पर था। अग्रिम विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

जीआरपी ने मांगा अतिरिक्त संसाधन और पुलिस बल, सख्त होगी सुरक्षा

आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा ने देखा राम मंदिर निर्माण