The news is by your side.

एसीपी की सरकार बनी तो होगा शिक्षण संस्थाओं का अधिग्रहण: बी.डी. त्रिपाठी

राष्ट्रीय अधिवेशन में आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैंसला

फैजाबाद। आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी का दो दिवसीय महाधिवेशन प्रेस क्लब सभागार में शुरू हुआ। अधिवेशन के पहले दिन आयाजित पत्रकार वार्ता में एसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.डी. त्रिपाठी ने कहा कि हमारी सरकार यदि बनेगी तो सभी शिक्षण संस्थाओं का अधिग्रहण किया जायेगा और उचित शुल्क का निर्धारण होगा। आगामी लोक सभा चुनाव में 8 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि देश की सम्पदा पर नागरिकों का पहला हक बनता है पारित प्रस्ताव के माध्यम से सरकार से मांग की गयी कि पेट्रोल डीजल सहित अन्य उपभोक्ता वस्तुओं का मूल्य निर्धारण वर्ष मे एकबार किया जाय तथा उसे पूरे साल चलाया जाय। इस व्यवस्था से महंगाई पर जहां प्रभावी अंकुश लगेगा वहीं व्यवसायियों द्वारा उपभोक्ताओं को ठगा नहीं जा सकेगा। उन्होंने आरक्षण व्यवस्था के लिए परम्परागत समीक्षा लागू करने पर बल देते हुए कहा कि एससी/एसटी एक्ट जो सरकार ने लागू किया है उसे निरस्त किया जाना चाहिए। ऐसी व्यवस्था का हम विरोध करते हैं। आधार पहचान पत्र रद्द किये जाने के हम पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव व्यवस्था में सुधार लाना है तो ईवीएम से मतदान बंद होना चाहिए। यदि वैलेट पेपर से मतदान कराया जायेगा तो किसी भी तरह की धोखाधड़ी नहीं हो पायेगी। अयोध्या के राम मन्दिर के सम्बन्ध में पूंछे गये एक सवाल के जबाब में कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं कोर्ट जो निर्णय देगा उसका हम पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की अतिक्रमण हटाओ नीति गलत है यदि ऐसी व्यवस्था की जाय जिससे अतिक्रमण करते समय पर ही उसे रोंका जाय तो अपने आप इस समस्या का समाधान हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक पूंजीवादी भाजपा सरकार के खिलाफ हमारी पार्टी है। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए हम किसी भी दल के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं। हमारा एक मात्र उद्देश्य है कि भाजपा किसी भी तरह सत्ता में न आने पाये। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के नाम पर सरकार उपभोक्ताओं को लूट रही है पेट्रोलियम उत्पादों का 91 प्रतिशत शेयर सरकार के पास है कुछ शेयर राष्ट्रपति व राज्यपाल के पास हैं केवल चार प्रतिशत शेयर राज घरानों के पास है ऐसी दशा में सरकार का यह कहना कि पेट्रोलियम कम्पनियां मूल्य निर्धारण करती है उसमें सरकार रोंक नहीं लगा सकती है सरासर गलत है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता लक्ष्मी गौड, दीपक कुमार वर्मा आदि भी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.