अफवाह उड़ाकर सत्ता हथियाने में माहिर है भाजपा: अवधेश प्रसाद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर तहसील पर हुआ सपा का धरना प्रदर्शन

मिल्कीपुर। भाजपा काम में विश्वास नहीं करती है केवल अफवाहें उड़ाकर देश व प्रदेश का माहौल खराब कर सत्ता हथियाना जानती है। यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर तहसील में आयोजित एक दिवसीय विशाल धरना एवं प्रदर्शन में कहीं जिसकी अध्यक्षता मिल्कीपुर विधान सभा अध्यक्ष डा. वेद प्रकाश यादव व संचालन एडवोकेट शिवशंकर यादव ने किया। पूर्व मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि भाजपा देश व प्रदेश का अमन-चैन खराब करना चाहती है जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार योगी के नेतृत्व में बनी है तब से समाज का हर वर्ग तबाह और बर्बाद हो गया है। उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ है और किसान पूरी तरह बर्बाद हो गया है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में 17 माह की योगी सरकार में सात किसानों की साँड़ों के हमले से मौत हो गयी है व दर्जनों लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं। छुट्टा जानवर उत्पात व आतंक मचाकर किसानों की फसलें नष्ट कर रहे हैं जिससे किसान तबाह हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी 2018 में मदन चैबे की मोटर साइकिल में बांधकर उसे जिन्दा जला दिया गया जिसका आज तक पुलिस पता नहीं लगा पायी है। महंगाई व ध्वस्त कानून व्यवस्था का शिकार आमजन हो गया है। उन्होंने कहा कि जब-जब देश व प्रदेश में चुनाव होता है भाजपा व आरएसएस के लोग मन्दिर निर्माण की बात कर देश की भोलीभाली जनता को बेवकूफ बनाकर उनका वोट हासिल करती है लेकिन आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी। एक दिवसीय धरने को सम्बोधित करती हुईं विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है। व्यापारी व किसान परेशान हैं। छुट्टा जानवरों से दर्जनों लोगों की जानें चली गयी हैं और दर्जनों लोगों के हाथ पैर टूट गये हैं जिसका मुआवजा अभी तक प्रदेश सरकार ने नहीं दिया है। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में विकास नहीं हो रहा है अखिलेश यादव सरकार में किये गये विकास कार्यों का योगी सरकार फीता काटकर श्रेय ले रही है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि एक दिवसीय विशाल धरना एवं प्रदर्शन के उपरान्त राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी के0डी0 शर्मा के माध्यम से दिया गया। उन्होंने बताया कि धरने को सम्बोधित करने वालों में सपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छेदी सिंह, महासचिव बख्तियार खान, छोटेलाल यादव, सिराज अहमद, रामचेत यादव, मदन यादव, कुॅंवर बहादुर यादव, प्रधान धीरेन्द्र यादव, के0के0 मिश्रा, रामलहू यादव, जयराम यादव आदि ने सम्बोधित किया।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya