तोगड़िया समर्थकों ने किया हंगामा, पुलिस पर की पत्थरबाजी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बवाल के बाद प्रशासन ने जनपद सीमा की सील, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोंक

अयोध्या । राम मन्दिर आन्दोलन को लेकर अयोध्या में डेरा डाले अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण भाई तोगड़िया के समर्थकों ने मंगलवार की सुबह अयोध्या को अशांत करने का प्रयास किया। बड़ी संख्या में तोगड़िया समर्थक हनुमानगढ़ी बैरियर पर पहुंचे और रामकोट परिक्रमा की मांग करते हुए अन्दर घुसने का जबरन प्रयास किया। समर्थकों ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी प्रवेश मार्ग पर बैरियर तोड़ा जब वहां तैनात पुलिस बल ने रोंकने का प्रयास किया तो उनपर पत्थरबाजी की गयी। बैरियर को तोड़कर तोगड़िया समर्थक राम मन्दिर की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। अभी बवाल थमा भी नहीं था कि डाॅ. तोगड़िया भी मौके पर पहुंच गये और अपने समर्थकों के साथ रामकोट की परिक्रमा करने की जिद करने लगे। विवाद बढ़ने पर जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और किसी तरह समझा बुझाकर डाॅ. तोगड़िया को वापस सरयू तट पर लौटने के लिए तैयार कर लिया। इस दौरान विवादित स्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गयी है।
डाॅ. तोगड़िया के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने अयोध्या को पहले ही हाई एलर्ट कर रखा है। धर्मनगरी अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है तथा श्रीराम चिकित्सालय के आगे किसी भी वाहन को जाने नहीं दिया जा रहा है। यही नहीं बाहर से आने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही है तथा उनसे पूंछताछ की जा रही है। फिलहाल स्थानीय लोगांे को अयोध्या में पुलिस प्रवेश करने दे रही है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya