in ,

31 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना का हिस्सा बने 49 अग्निवीर

-डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड, देश सेवा की ली शपथ

अयोध्या। अग्निपथ योजना के तहत 49 अग्निवीर भारतीय सेना में शामिल हो गए। डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित एक परेड में 49 अग्निवीरों को सफलता पूर्वक भारतीय सेना में शामिल किया गया। सैनिकों ने गर्व और समर्पण के साथ देश की सेवा करने और भारतीय सेना के मूल्यों को बनाए रखने की शपथ ली।

शनिवार को डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के ऐतिहासिक जमादार लाला परेड ग्राउंड में अग्निवीर हिम्मत सिंह के नेतृत्व में एक सुंदर और सरल औपचारिक परेड में 49 अग्निवीरों ने पवित्र अंतिम पथ द्वार के माध्यम से मार्च किया। परेड की समीक्षा मेजर जनरल रितु राज रैना, एसएम, बीएसएम द्वारा की गई और इस दौरान ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह, वाईएसएम, कमांडेंट डोगरा रेजिमेंटल सेंटर और अन्य सैन्य तथा नागरिक गणमान्य उपस्थित रहे। अग्निवीरों को 31 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरना पड़ा, जिसमें शारीरिक फिटनेस, हथियार संचालन और सामरिक प्रशिक्षण शामिल था।

परेड, सैनिकों के कौशल और क्षमताओं का प्रदर्शन था, क्योंकि उन्होंने एक साथ मार्च किया और हथियारों को संभालने में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। युवा सैनिकों ने गर्व और समर्पण के साथ देश की सेवा करने और भारतीय सेना के मूल्यों को बनाए रखने की शपथ ली। यह कार्यक्रम डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के लिए गर्व का क्षण था क्योंकि पहला अग्निवीर कोर्स डोगरा रेजिमेंट और भारतीय सेना में शामिल किया गया। डोगरा रेजिमेंटल सेंटर का देश सेवा का गौरवशाली इतिहास रहा है।

इसे भी पढ़े  तुलसी स्मारक भवन का 19 करोड़ की लागत से किया जा रहा जीर्णोद्धार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

दर्शननगर रेलवे स्टेशन का होगा पुर्नविकास, मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

ग्राम बसवार खुर्द के किसान द्वारा जिले में पहली बार हाइड्रोपोनिक खेती की शुरुआत