गोसाईगंज, कूरेभार, साकेत, मयाबाजार, बाकरगंज समेत कई उपकेन्द्रो को मिलेगी सप्लाई
अयोध्या। अयोध्या विधानसभा के मलिक पुर में एक सौ उन्यासी करोड़ पच्चीस लाख की लागत से 220 केवी उपकेन्द्र का सांसद लल्लू सिंह व विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने शिलान्यास किया। इस उपकेन्द्र से 33 केबी उपकेन्द्रो में गोसाईगंज, कूरेभार, साकेत, मया बाजार, बाकरगंज, नाका दुर्गापुरी व भरतकुंड को विद्युत आपूर्ति दी जायेगी। उपकेन्द्र का निर्माण हो जाने से दर्शन नगर व सोहावल उपकेन्द्र पर पड़ने वाले भार में कमी आयेगी।
इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि भविष्य में विद्युत को लेकर बढ़ने वाले लोड़ में यह उपकेन्द्र एक बड़ी भूमिका निभायेगा। इसका लाभ जिले के कई क्षेत्रों को मिलेगा। जिससे जनमानस को गुणवक्ता पूर्ण विद्युत की आपूर्ति होगी तथा इससे क्षेत्र के विकास को लेकर अहम कड़ी जुड़ेगी। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि विद्युत के क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किये है। अब समान रुप से हर क्षेत्र को विद्युत सप्लाई दी जाती है। विद्युत सप्लाई के बेहतर होने से व्यापार तथा अद्यौगिक क्षेत्र में विकास की गति को बल मिला है। इस उपकेन्द्र के निर्माण होने के बाद जिले को और बेहतर विद्युत की सप्लाई मिलेगी। इस अवसर सुपरिटेंडन्ट इंजीनियर ट्रांसमीशन पियूष गर्ग, अधिषाशी अभियन्ता मनोज गुप्ता, अध्यक्ष हरभजन गौड़, देवता पटेल, वृखनाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।