अखिल भारतीय संत गाडगे मिशन ने जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने की उठाई मांग
अयोध्या। अखिल भारतीय संत गाडगे मिशन के तत्वाधान मे संत गाडगे महाराज की 143 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गयी जिसमे मुख्य अतिथि जय सिंह के द्वारा संतामूलक समाज के महानायक संत गाडगे के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविचंद ने व संचालन राम कुमार कन्नौजिया ने किया। इस मौके व अतिथियों ने कहा की बाबा की जयंती समारोह में राजनैतिक चर्चा नहीं की जानी चाहिए पूर्व विधायक हुबराज कोरी ने कहा की समानता के बगैर आजादी अधूरी लगती है। संगठन के मुखिया वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर कन्नौजिया ने कहा कि जब महापुरूषों की जयंती आये तब सभी समाज के लोगो को ऑफिस दफ्तर मुख्यालय से छुट्टी लेकर महापुरूषों की जयंती मनानी चाहिये। उन्होंने कहा कि समाज के द्वारा संघर्ष किये जाने पर न तो स्वच्छता का जनक सरकार द्वारा लोगो को बनाया गया और न ही जयंती पर राजकीय राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया। सभी वर्गों के लोगों द्वारा मांग की गयी कि राष्ट्र संत गाडगे महाराज की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित होना चाहिए, मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए।कार्यक्रम में पलिया शाहबदी के ग्राम प्रधान विनोद कनौजिया, बबलू, देवमणि कनौजिया, कंचन कुमार, ओम प्रकाश, संतोष, पतिराम, ग्राम प्रधान शंकरजीत यादव के अलावा बड़ी संख्या में कनौजिया समाज के लोग मौजूद रहे।