लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेपर
बीकापुर-फैजाबाद। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड रामपुर परेई निवासी दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया मेरा बड़ा भाई राकेश गुप्ता पुत्र फूलचंद गुप्ता उम्र 26 मलेथू कनक मोड़ के पास फुलकी की दुकान करता है जो शनिवार को लगभग 9रू30 बजे के करीब घर जाते समय विद्युत उपकेंद्र बीकापुर के निकट पहुंचते ही जहरीले सांप ने बाएं पैर की कानी उंगली के बीच किसी जंतु के काटने का आभास होने पर बिना देर किए राकेश गुप्ता घर पहुंचा और परिजन को जहरीले जंतु के काटने की बात बताने पर एक मोटरसाइकिल पर उनके चाचा हरिचंद ,लक्ष्मीचंद और राकेश गुप्ता बैठकर सीएससी बीकापुर ले आए जहां पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होते देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया राकेश गुप्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया हालत में सुधार होने के बजाए हालत बिगड़ती देख चिकित्सक ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रिपेयर कर दिया जहां उसका उपचार गहनता पूर्वक किए जाने के बाद हालत में सुधार होने की बात छोटे भाई दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बतायी है।