केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ सपा का धरना 9 अगस्त को
अयोध्या। केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है इसी क्रम में शुक्रवार 9 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में सपा कार्यकर्ता धरना प्रर्दशन करके केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ बिगुल बजायेंगे। 9 अगस्त को होने वाले आन्दोलन को लेकर समाजवादी पार्टी ने लोहिया भवन में एक तैयारी बैठक का आयोजन किया। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज इस कदर कायम हो चुका है कि लोगों का चैन सकून खो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उन्नाव रेप काण्ड जिस तरह विधायक को बचाने की कोशिशें की जा रही थीं वह बेहद शर्मनाक है। प्रदेश का युवा, किसान व महिलायें प्रदेश की नीतियों से परेशान है। वे सभी अब समाजवादी पार्टी की ओर आशाभरी निगाहों से देख रही हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ धरना व प्रदर्शन करेगी। इस धरना प्रदर्शन से सपा कार्यकर्ता केन्द्र व प्रदेश सरकार को यह बताने की कोशिश करेंगे कि उनकी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने कमर कसकर तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की दमनात्मक नीति के चलते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बेहद परेशान है और मुंहतोड़ जवाब देने के लिए एकजुट हैं। इस मौके पर सपा प्रदेश सचिव मो0 हलीम पप्पू ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब चुप रहने वाली नहीं है संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष कर भाजपा की गलत नीतियों का हर स्तर पर विरोध किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्षद हाजी असद अहमद ने कहा कि कल होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ता लोगों से मिलकर इस आयोजन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। सपा प्रवक्ता बलराम यादव ने बताया कि धरना प्रर्दशन के लिए कार्यकर्ता ऊंचे मनोबल से जुटे हुये हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्तरों की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। श्री यादव ने बताया कि शुक्रवार पूर्वाहन 11.00 बजे सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में सभी सपा कार्यकर्ता एकत्र होकर इस धरना को शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम देंगे। इस मौके पर अमृत राजपाल, जाकिर हुसैन पासा, प्रतीक पाण्डेय, संजय सिंह, राम अंजोर यादव, औरंगजेब, अर्जुन यादव सोनू, विशाल पाल, प्रभुनाथ जायसवाल, हरीश सावलानी, मुकेश जायसवाल, मो0 सुहैल रिजवान हैदर, मो0 शोएब, वसी अहमद गुड्डू, देवेश सिंह मिक्की, शक्ति जायसवाल, विजय निषाद, वकार अहमद, नौशाद आदि मौजूद रहे।
सपा के धरने में पांचों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता होंगे शामिल
अयोध्या। समाजवादी पार्टी जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर 09 अगस्त को गांधी पार्क में 10 बजे से धरना देगी। धरने में पांचों विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे।
सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने बताया कि धरने को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में तैयारी बैठक हो चुकी है। पार्टी के पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व विधायक अभय सिंह, पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव, पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी, एमएलसी लीलावती कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्षगण सियाराम निषाद, पप्पू यादव, वेद प्रकाश यादव, छोटेलाल यादव, के0के0 पटेल आदि ने धरने को कामयाब बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क किया है। जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने धरने के मुद्दों को बारे में बताया कि 25 सूत्रीय मुद्दों में उन सभी मुद्दों को लिया गया है जो जनता से सीधे जुड़े हुए हैं। भ्रष्टाचार, मंहगाई, बैलेट से चुनाव, जौहर अली विश्विद्यालय, उन्नाव रेप कांड, गन्ना किसानों का भुगतान, बिजली कटौती व बिजली दरों में भयंकर वृद्धि, कान्हा गौशालाओं में गायों की मौत, कानून व्यवस्था, महिलाओं पर अत्याचार, व्यापार में मंदी, बढ़ती बेरोजगारी व अन्य मुद्दे शामिल हैं। धरने में ही पूर्व विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 राजबली यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
सपा प्रवक्ता ने बताया कि धरना कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा, पूर्व विधायक जय शंकर पांडे, पूर्व विधायक अभय सिंह, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता सिंह ,समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल, छात्र संघ के अध्यक्ष आभास कृष्ण यादव और पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेता आदि संबोधित करेंगे