अयोध्या। जनपद के मवई थाना क्षेत्र में चार पहिया पीआरवी 0912 अपने निर्धारित डियूटी स्थल कामाख्या भवानी मंदिर सोनबा पर मौजूद थी अचानक देखा गया कि जंगल से बहुत तेज घुआ उठने लगा तत्काल स्वयं संज्ञान लेकर आर0ओ0आई0पी0 से संपर्क कर फिल्ड इवेन्ट बनवाकर उच्चाधिकारियों को सुचित करते हुए घटनास्थल पर तत्काल पहुँचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई जिसकी आम-जनमानस में काफी प्रशसा की जा रही है। पीआरवी स्टाफ में आरक्षी रविन्द्र यादव व होमगार्ड सुशील गोस्वामी शामिल थे।
ग्रामीणों के मदद से बुझाई जंगल में लगी आग
23
previous post