नौवा कुंआ से सोहावल की सड़क का सांसद ने किया लोकापर्ण
फैजाबाद। मसौधा क्षेत्र के नौवा कुंआ से सोहावल तक 11 किलोमीटर लम्बी व 7 मीटर चैड़ी सड़क का सांसद लल्लू सिंह ने लोकापर्ण किया। इस सड़क की लागत 3 करोड़ रुपये आयी है। सड़क का निर्माण राज्य योजना द्वारा कराया गया है।
लोकापर्ण उपरान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि गांवों को सड़क के माध्यम से मुख्य मार्ग से जोड़ा जाय। जिससे आवागमन में लोगो को सुगमता रहे। किसानों को अपनी फसल को मंडी तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जहां सड़के अच्छी होती है आवागमन में सुगमता रहती है। वहां स्वतः विकास होता है। फैजाबाद लोकसभा में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। सरकार किसानों के आय को बढ़ाकर उन्हें विकसित करने के लिए कृतसंकल्पित है। जिसके लिए गांवों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। हर पात्र को निःशुल्क आवास, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, गैस कनेक्शन जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। विधायक शोभा सिंह चैहान ने कहा कि किसानों व मजदूरों के लिए सरकार ने कई योजनाएं दी है। भारत कृषि प्रधान देश है। जब गांव विकसित होंगे तो देश का विकास दिखाई देगा। इस अवसर पर डा अमित सिंह, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, वीरसेन सिंह, निजामुद्दीन, दुर्गा शुक्ला, वेद गुप्ता, आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.