मौसम की जानकारी होने से फसलों के प्रबन्धन में मिलती है मदद : डॉ. बिजेन्द्र सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-कृषि विश्वविद्यालय मे मनाया गया विश्व मौसम दिवस

मिल्कीपुर। नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के कृषि मौसम विज्ञान विभाग एवं एसोशियेसन ऑफ एग्रोमेट्रोलॉजी अयोध्या चैप्टर द्वारा कृषि महाविद्यालय, मुख्य परिसर के सभागार कक्ष में 75वें विश्व मौसम दिवस 2025 “प्रारम्भिक चेतावनी अन्तर को एक साथ पाटना“ विषय पर मनाया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति डा. बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को विश्व मौसम दिवस मनाया जाता है। जिसके अन्तर्गत मौसम पूर्वानुमान द्वारा किसानों को खेत की तैयारी, फसल की किस्म का चयन, वुवाई का समय, सिंचाई, उर्वरक व कीटनाशकों का प्रयोग, फसल की कटाई व मड़ाई, फसल का भण्डारण इत्यादि सभी कुछ मौसम पर निर्भर करता है।

किसानो को पूर्व में मौसम की जानकारी होने से उसे अपनी खेती किसानी की गतिविधियों पशुपालन,मुर्गीपालन,मछलीपालन, बागवानी,वानिकी फसलों के प्रबन्धन में काफी मदद मिलती है। इससे जहां एक ओर उसके समय, श्रम व पूंजी में बचत करके उसकी आमदनी में इजाफा किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ उत्पादन में वृद्धि से देश में खाद्यान्न सुरक्षा की चुनौतियों से भी आसानी से निपटा जा सकता है। डा. सीताराम मिश्र, विभागाध्यक्ष, कृषि मौसम विभाग ने बताया कि आज के वैज्ञानिक युग में देश का मौसम विज्ञान विभाग वर्ष 1875 में अपनी स्थापना के उपरान्त निरन्तर शोध कार्यों व अन्यान्य प्रयोगों की बदौलत आने वाले कुछ घण्टों से लेकर अगले कुछ दिनों तक के मौसम की भविष्यवाणी करने में सक्षम है।

यहां तक कि भारत मौसम विभाग मानसून के आगमन की भविष्यवाणी तथा वर्षा की अनुमानित स्थिति का आकलन मई माह के अन्तिम सप्ताह में ही कर देता है। कार्यक्रम में पूर्व एग्रोमेट हेड, भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली डा० के०के० सिंह ने मौसम पूर्वानुमान की आधुनिक तकनीकियों, सुदृढ़ संचालन एवं उससे होने वाले लाभों की चर्चा विस्तार से की। इसके साथ ही साथ आपदा प्रबन्धन में भी मौसम विज्ञान विभाग के योगदान पर प्रकाश डाला।

इसे भी पढ़े  दिल्ली विवि में स्वर्ण पदक प्राप्त कर मयंक ने अयोध्या का लहराया परचम

डा. सुधीर कुमार मिश्र, एग्रोमेट्रोलॉजिस्ट, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय ने मौसम आंकडों के संकलन एवं उसके अच्छे जनरल्स में शोध पत्रों के प्रकाशन व शोध प्रोजेक्टों को तैयार करने की तकनीकियों पर प्रकाश डाला। डा. अतुल कुमार सिंह, हेड, स्टेट मेट्रोलॉजिकल सेन्टर,लखनऊ में मौसम पूर्वानुमान के विशेष श्रेणियों तथा अल्पकालिक, मध्यम अवधि एवं दीर्घ अवधि मौसम पूर्वानुमान, तात्कालिक पूर्वानुमान से होने वाले लाभों पर विस्तार से चर्चा की। डा. अरविन्द कुमार, साइंटिस्ट डी, क्षेत्रीय मौसम केन्द्र, चेन्नई, तमिलनाडु ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान से फसलों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करके और अनुकूल मौसम का लाभ उठाते हुए कृषि उत्पादन में वृद्धि करने एवं लागत में कमी के उपाय पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम में अधिष्ठाता कृषि, डा. प्रतिभा सिंह, डा. एस.के. सिंह, निदेशक शोध, डा. उमेश कुमार, उपनिदेशक शोध, डा. ए.के. सिंह, डा. ए.एन. मिश्र, डा. आलोक कुमार सिंह, डा. नीरज कुमार, डा. आर.के. यादव, डा. समीर कुमार सिंह आदि तथा कृषि महाविद्यालय के विभागों के शोध छात्र / छात्राओं ने भाग लिया ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya