जिला अस्पताल के अधीक्षक डा विपिन वर्मा का कहना है कि युवक का चेहरा और बायां हाथ झुलसा है
अयोध्या। नगर कोतवाली के खिड़की अली बेग स्थि एक निजी नर्सिंग होम में मंगलवार की शाम स्मार्ट मीटर लगा रहा युवक हादसे का शिकार हो गया. गभीर रूप से झुलसे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि गुजरात की कोलारिस स्मार्ट मीटरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तैनात नगर कोतवाली के टकसाल चौक का रहने वाला युवक हेमंत सिंह (21) पुत्र बीरेंद्र सिंह मंगलवार की शाम खिड़की अली बेग स्थित एक निजी नर्सिंग होम में स्मार्ट मीटर लगाने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीन फेज कनेक्शन के दो तारों के आपस में छू जाने के चलते शार्ट सर्किट हो गई और केबिल दगने लगी।
चपेट में आकर मीटर लगा रहा युवक बुरी तरह झुसल गया। जिला अस्पताल के अधीक्षक डा विपिन वर्मा का कहना है कि युवक का चेहरा और बायां हाथ झुलसा है। भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।