रूदौली। मवई थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मु.अं.सं. 54/19 आईपीसी की धारा 379 में वांछित अभियुक्त गौरव सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम अमहटा को सैदपुर के पास करौंदी तिराहे से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक मोबाइल व 100-100 की चार नोट बरामद हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में एसआई जयकिशोर अवस्थी आरक्षीगण ओम प्रकाश गिरि व आशीष कुमार शामिल थे।
चोरी में वांछित गिरफ्तार
21
previous post