फैजाबाद। व्यापार अधिकार मंच सम्बद्ध अधिकार पार्टी, नगर ईकाई का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ बसंत वाटिका मंे आयोजित इस समारोह में पधारे व्यापार अधिकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सुशील जायसवाल ने नगर अध्यक्ष राजीव मदान, महामंत्री मोहित सिंह ’बाॅबी’, प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र सोनी ’रामू’,। उपाध्यक्ष तैयब अली, दयाल यादव, आकाश जायसवाल, अंकित अरोड़ा कोषाध्यक्ष सुशील मध्यान, मंत्री प्रशान्त जायसवाल, संगठन मंत्री नीरज जायसवाल, सहसंगठन मंत्री देवेश गुप्ता,। कार्यकारिणी सदस्य-हरी सिमरन बंटी, विवेक बंसल, चेतन नारंग, उमेश श्रीवास्तव, अंकित चैरसिया, राजकुमार मोटवानी, पुनीत रस्तोगी, विनोद हिन्गोरानी, संजय सावलानी, तुलसीराम रावत, सूफी भाई, स्वपनिल रस्तोगी, रितेश शर्मा, राजेश मखेजा, मनीश पाण्डेय, मिर्जा शहबाज, सैय्यद परवेज आदि को बधाई देते पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई और निर्देशित किया कि व्यापारी समाज सहित सर्व समाज से जुड़ी जनहित की समस्याओं भ्रष्ट अधिकारियों जनता का शोषण करने वालो का एकजुट होकर प्रतिकार करें, चरित्रवान बने। साथ ही सम्पूर्ण व्यापारी समाज को संदेश दिया कभी गलत कार्य में लिप्त न हो। सेवा भाव से ईमानदारी से व्यवसाय करें, बड़े से बड़ी समस्या का समाधान शासन प्रशासन से संवाद कर हल हो सकता है।
समारोह का संचालन महानगर अध्यक्ष विश्व प्रकाश ’रूपन’ ने करते कार्यकारिणी को मार्गदर्शन दिया कि वार्ड स्तर तक संगठन का निर्माण करें सर्व समाज को लेकर चले स्वयं से किसी को न छोड़े यदि व्यापारी समाज को कोई छेड़े तो ऐसे लोगो को कत्तई न छोड़े। सभी का माला पहनाकर स्वागत करने तथा सम्बोधित करने वालो में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री कमल कौशल, जिलाध्यक्ष अरूण गुप्ता, नगर अध्यक्ष प्रवीण रस्तोगी, रिटायर्ड व्यापार कर कमिश्नर मोहम्मद उमर, तथा मोहम्मद जमीर राना, धुव्र गुप्ता, अजय सिंह, रमेश जायसवाल, रूदौली से अमानत अली, दयाल यादव, राजेश जायसवाल ’पप्पू’, संदीप गुप्ता, मनीश सिंह, रतनाकर मिश्रा, ऋषि सिंह, लालजी सिंह, आकाश जायसवाल, गौरव मनूचा, बरियान सिंह, आनन्द सिंह, तुलसीराम, रत्नाकर मिश्रा, मोहम्मद सिराज, मनीष बजाज, विजय मौर्या, शिवराम, अनिल सिंह, राम अग्रवाल, सतनाम सिंह, दिगार भाई, राजेश सोनी, स्वपनिल जायसवाल सहित सैकड़ो व्यापारी प्रमुख रहें इस अवसर पर सदस्यता शिविर लगाकर लोगो को सदस्य भी बनाया गया।
व्यापार अधिकार मंच का हुआ शपथ ग्रहण
137
previous post