कैंट थाना पुलिस पर झूठे मामलों में फसाने का लगाया आरोप
फैजाबाद। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कैंट थाना पुलिस पर झूठे मामलों में फसाने का आरोप लगाया है हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृव में प्रदेश और जिला स्तर के नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल एस0एस0पी0 जोगेन्द्र कुमार से मिला और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में थाना कैण्ट के एस0ओ0 आर0के0 राणा और हसनूकटरा पुलिस चैकी इंचार्ज मनोज सिंह पर निर्दोष नागरिक अनूप निषाद पुत्र स्व0 सुन्दर लाल निषाद को धारा 272 और धारा 60 में फर्जी मुकदमा बनाकर गिरफ्तार कर लिया है, अनूप निषाद को झूठे मामले में फंसा कर पुलिस शराब माफिया के खिलाफ मुहिम में अपनी पीठ थपथपा रही है। रवीन्द्र द्विवेदी ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि थाना कैण्ट क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में निर्मली कुण्ड, रेतिया, बेगमगंज गढ्ैया, मीरन घाट आदि विभिन्न क्षेत्रों में कच्ची और अवैध शराब का करोबार फल-फूल रहा है। बदले में पुलिस हर महीना शराब माफिया से मोटी रकम हासिल करती है। जिला अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि हिन्दू महासभा अवैध और कच्ची शराब की विक्री का विरोध करती है, और इसके विरोध में पुलिस का सहयोग करती है। लेकिन पुलिस ने निर्दाष अनूप निषाद को फर्जी तरह से फंसा कर अपनी तानाशाही का परिचय दिया, जिससे स्थानीय जनता आतंकित है। राकेश दत्त मिश्र ने अनूप निषाद प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच करवाने की माँग करते हुये कहा कि दोषी पुलिस अधिकारियों की बरखास्तगी और अनूप निषाद को बिना शर्त रिहा करवाने के लिए हिन्दू महासभा अन्दोलन करेगी। इस मौके पर बाबा धर्मदास, पीयूष कान्त वर्मा, अरूण कुमार निषाद, रिंकू निषाद, जसवीर सिंह सेठी आदि लोग उपस्थित थे।