अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र कुमार को इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी द्वारा विजिटिंग साइंटिस्ट प्रोग्राम-2019 की फेलोशिप प्रदान की गई। यह एकेडमी वैज्ञानिक क्षेत्रों में राष्ट्रीय कल्याण के लिये वैज्ञानिक हितों एवं प्रौद्योगिक क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज को बढ़ावा देने के लिये जानी जाती है। डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि यह एकेडमी देश के वैज्ञानिक तथ्यों पर शोध एवं गुणवत्तापरक कार्यों के लिये पुरस्कृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। डॉ. शैलेन्द्र को एन्टीबायोटिक प्रतिरोधी सूक्ष्म जीवों पर नैनो पार्टिकल के प्रभाव विषय पर अध्ययन के लिये फेलोशिप दी गई है। यह शोध कार्य जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली के बायोटेक्नोलॉजी विभाग किया जायेगा। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने डॉ0 शैलेन्द्र कुमार को बधाई दी। इसी क्रम में प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल, कुलसचिव रामचन्द्र अवस्थी, कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 एस0के0 गर्ग, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 आर0 के0 तिवारी, प्रो0 श्रीराम विश्वकर्मा, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 नीलम पाठक, डॉ0 नीलम यादव, डॉ0 तुहिना वर्मा, डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 महेन्द्र सिंह, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 विनय मिश्र, डॉ0 आर0 एन0 पाण्डेय, डॉ0 मणिकांत तिवारी, डॉ0 दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी।
Tags Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya डॉ. शैलेन्द्र कुमार विजिटिंग साइंटिस्ट प्रोग्राम-2019 की फेलोशिप
Check Also
प्राणियों की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है : महन्त कमलनयन दास
-श्री दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय में आयोजित त्रिदिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का हुआ समापन …