डाॅ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूटआॅफ टेक्नोलाॅजी में 10 दिन पढ़ाई करेंगे विद्यार्थी
फैजाबाद। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई.ई.टी. संस्थान के 50 चयनित विद्यार्थियों को कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर बंगलौर स्थित डाॅ0 अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी में 10 दिन की पढ़ाई करने के लिए रवाना किया। आई.ई.टी. के विद्यार्थी इसकों लेकर बहुत ही उत्साहित है क्योंकि उन्हें यह अवसर 18 वर्षों में पहली बार कुलपति प्रो0 दीक्षित ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को यह सुअवसर उपलब्ध कराया। आई.ई.टी. संस्थान के विद्यार्थियों ने पिछले तीन महीनों में सभी इन्डस्ट्रीयों में विजिट किया। जिसमें इन्डक्सन, इम्पलायबिलिटी टेस्ट, गेट कोचिंग की प्रक्रिया समय से पूरा करने के कारण संस्थान को टेकिप रैंकिंग में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर उपस्थित कार्य परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह नें विद्यार्थियों को बैंगलोर से प्रोजेक्ट सीख कर आई.ई.टी. संस्थान में बनाने की सलाह दी। कुलसचिव प्रो0 एस0एन0 शुक्ला ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और अनुशासित रहकर शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्रा, डाॅ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डाॅ0 वन्दिता पाण्डेय, डा0ॅ सुधीर श्रीवास्तव, मनीष सिंह, इं. आशुतोष मिश्र, इं. विनीत सिंह, इं. रमेश मिश्रा, इं. दिव्या त्रिपाठी, इं. मनीषा यादव, आदि मौजूद रहे।