अयोध्या-फैजाबाद में विकट स्थित, लोग भयभीत
फैजाबाद। राम के नाम पर शिवसेना और विहिप तथा उसके सहयोगी संगठन धार्मिक स्टंट कर रहे हैं। शिवसेना व भाजपा को लगने लगा है कि राज्यों में होने वाले चुनाव में उनका सूपड़ा साफ हो रहा है इसलिए वह राम मन्दिर को याद कर रहे हैं। यह विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने सपा कार्यालय लोहिया भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया।
उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख को अयोध्या आने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग रोजी रोटी के लिए मुम्बई जाते हैं शिवसैनिकों ने उत्तर प्रदेश वासियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मारा था और जबरन ट्रेनों में भरकर उत्तर प्रदेश बिहार भेज दिया था। उत्तर भारतियों पर जुल्म ढ़ाने वाले उद्धव ठाकरे व शिवसेना के नेता कौन सा मुंह लेकर अयोध्या आ रहे हैं उन्होंने कहा कि शिव सेना आतंक, गुण्डई और अपराध की पर्यायवाची है। हम राष्ट्रपति व राज्यपाल से मांग करते हैं कि उद्धव ठाकरे के अयोध्या प्रवेश पर रोंक लगाया जाय।
उन्होंने कहा कि अब उद्धव ठाकरे को प्रभु राम और हनुमान की याद आयी है जब महराष्ट्र से इनकी सियासी जमीन खिसक रही है तो वह यहां ड्रामा कर रहे हैं। दूसरी ओर विहिप और शिवसेना में श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है। अब जब इनका राम नाम सत्य हो रहा है तो ये अपने नैय्या पार करने के लिए राम का सहारा लेकर धार्मिक स्टंट कर रहे हैं। अयोध्या का माहौल खराब करने के लिए शिवसेना ने त्रिशूल बांटा है। जिससे लोगों में भय का वातावरण बना है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.