in

बुजुर्ग पेंशनभोगियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। एनएसी द्वारा निर्धारित आंदोलन आमरण अनशन एवं अपनी ईपीएस 95 कों 7500$डी ए किये जाने के समर्थन मे जनपद के सैकड़ो ईपीएस 95 के बुजुर्ग पेंशनभोगियों द्वारा हाथ मेँ पट्टियाँ लेकर जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया। एवं जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधान मंत्री कों सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा गया, धरना प्रदर्शन में अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, अम्बेडकर नगर , बस्ती , जौनपुर , प्रतापगढ़ , गोंडा , आदि जनपदों के सकडो रिटायर्ड वरिष्ठ कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एक सम्मानित पेंशन 7500/ डीए की माँग प्रधान मन्त्री से किया भारतीय खाद्य निगम उत्तर प्रदेश परिवहन निगम , आईटीआई, सेतु निर्माण निगम, शुगर मिल आदि सरकारी व तमाम अन्य विभागों के वयोवृद्ध पेंशनभोगी इस प्रदर्शन मेँ शामिल हुए और रुपए 500/ से 2000/ प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन कों 7500/ कों महगाई भत्ते के साथ जोड़ने हेतु आंदोलन ,किया समस्त कार्यक्रम एनएसी मंडल प्रभारी (पूर्वाचल ) उप्र बृजेश कुमार श्रीवास्तव, रिटायर्ड एफसीआई के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ , कार्यक्रम कों केके सिह, एफसीआई आरएन सिह मो कय्यूम, हरिओम श्रीवास्तव, ( रोडवेज ) आईटीआई के एन के सिह, सेतु निर्माण निगम के आर एम पाण्डेय आदि नेताओ ने संबोधित किया।

इसे भी पढ़े  मीडिया जगत में हो रहे बदलावों ने कॅरियर को जन्म दिया : डॉ. प्रदीप कुमार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

ओम बैट्री फैक्ट्री में लगी आग दो मजदूर झुलसे

स्वस्थ शरीर के लिये नियमित खान-पान जरूरी : डॉ. प्रियंका त्रिपाठी