कड़ी निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-दो पालियों की बीएड प्रवेश परीक्षा में 4453 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 517 व 512 अनुपस्थित

अयोध्या। अयोध्या जिला प्रशासन व अवध विश्वविद्यालय की कड़ी निगरानी में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झॉसी द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो पलियों में सकुशल सम्पन्न हुई। रविवार को प्रातः अयोध्या जनपद के 09 केन्दों पर जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र, नोडल समन्वयक प्रो0 फर्रूख जमाल, उपसमन्वयक प्रो0 गंगा राम मिश्र, केन्द्र प्रतिनिधि व सचलदल में डायट प्राचार्य द्वारा कई केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

दो पालियों की परीक्षा में परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के उपरांत परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया गया। परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति कराई गई और ऑनलाइन डाटा बेस से वेरिफाई किया गया। परीक्षा मेें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोके जाने के लिए सजीव रिकार्डिंग कंट्रोल रूम से कराई गई। इसके अलावा सभी केन्द्रों पर पर्यवेक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। सभी केन्द्रों की परीक्षा शुचिता पूर्ण सम्पन्न हुई।

विवि बीएड नोडल समन्वयक प्रो0 फर्रूख जमाल ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से सायं 05 बजे तक सम्पन्न कराई गई। अयोध्या जनपद के नौ केन्द्रो पर कुल 4453 परीक्षार्थियों के सापेक्ष प्रथम एवं द्वितीय पाली में 517 व द्वितीय पाली में 512 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

शासन की मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय मुख्य परिसर व आईईटी परिसर में तीन केन्द्र बनाये गये। इसके अतिरिक्त का0सु0 साकेत पीजी कालेज में तीन केन्द्र बनाये गये थे। नौ केन्द्राध्यक्ष, 18 पर्यवेक्षकों, 09 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, दो पर एक केन्द्र प्रतिनिधि एवं तीन केन्द्रों पर एक सचलदल की निगरानी में परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराई गई। सभी केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स पूर्णतः प्रतिबन्धित रहे। बीएड परीक्षा के सफल संचालन में डॉ0 मोहन चन्द्र तिवारी, जिला प्रशासन व केषागार को विशेष सहयोग रहा।

इसे भी पढ़े  त्वरित कार्यवाही के लिए कार्य कर रहा महिला आयोग : डा. प्रियंका मौर्या

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya