सांसद व अधिकारियों ने लिए तैयारियों का जायजा
अयोध्या। जीआईसी के मैदान में होने वाली नितिन गड़करी की विशाल जनसभा की तैयारियों का सांसद ने जायजा लिया। मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज पहुंचकर सांसद लल्लू सिंह सभास्थल की व्यवस्थाओं को लेकर कार्यकर्ताओं को निदेशित किया। आयोजन में 25 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य पार्टी द्वारा रखा गया है।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से विकास के पथ पर अग्रसर अयोध्या के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी का कार्यक्रम एक ऐतिहासिक क्षण है। केन्दीय मंत्री के साथ उत्तर प्रदेंश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे। विकास की 6 परियोजनाओं की कार्यक्रम के दौरान आधारशिला रखी जायेगी। जिसकी साक्षी हजारों की जनता होगी। विकास के इन योजनाओं के अस्तित्व में आने से यहां पयर्टन का विकास होगा। पयर्टन के विकसित होने से रोजगार सृजन होगा।
भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि विशाल जनसभा के दौरान सरयू पर वैराज, अयोध्या से काशी फोरलेन, चौरासी कोसी परिक्रमा, सहादतगंज से नया घाट बाईपास का सौन्दयीकरण व रामवनगमन मार्ग के साथ अयोध्या रिंग रोड़ की आधारशिला रखी जायेगी। पूरे शहर को होडिंग व बैनरों से पाट दिया गया है। जीआईसी में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक, एडीएम सिटी विन्ध्यवासिनी राय, पीडी एनएचएआई पी शिवशंकर, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, दिवाकर सिंह मौजूद रहे।