तीन ग्राम प्रधान पद के लिए हो रहे उप चुनाव में 8 प्रत्याशियों में 2 उमीदवारों ने अपना पर्चा लिया वापस
(दिनेश जायसवाल)
गोसाईगंज। मयाबाजार विकासखण्ड के रिक्त तीन ग्राम प्रधान पद के लिए हो रहे उप चुनाव में 8 प्रत्याशियों में दो उमीदवारों ने अपना पर्चा वापस ले लिया जिससे भिटौरा ग्राम पंचायत में दिवंगत प्रधान राजकुमार यादव की पुत्र वधू रेखा यादव का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।भिटौरा ग्राम पंचायत में रेखा के प्रतिद्वन्दी के रूप में पर्चा दाखिल करने वाले रामनाथ वर्मा ने अपना नाम शुक्रवार को वापस ले लिया । सिलौनी में विजय सिंह के नाम वापस लेने से मृतक प्रधान मनोज सिंह की पत्नी रीना सिंह को दुर्गेश सिंह से अब सीधी लड़ाई रह गयी है।राजापुर में स्थिति पूर्ववत है।यहाँ अशोक वर्मा व अनीश अहमद मैदान में है।निर्वाचन अधिकारी /सहायक अभियंता डीके सिंह ने बताया कि रेखा यादव के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा चुनावों की मतगणना के बाद कि जाएगी।