2
गोसाईगंज। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के सुगौटी गांव पोस्ट रूदऊपुर अम्बेडकरनगर के सूर्य मणि यादव पुत्र राम मूर्ति यादव ने यूजीसी नेट में उत्तीर्ण किया है। सूर्यमणि यादव के पिता गरीब किसान है। पिता की प्रेरणा से ही बेटे ने यह मुकाम हासिल किया है। सूर्यमणि यादव प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल सुगौटी के गौरा में हुई है हाई स्कूल व इन्टर रामबली नेशनल इंटर कॉलेज गोसाईगंज फैजाबाद में किया। स्नातकोत्तर साकेत महाविद्यालय फैजाबाद के बाद यूूजीसी शारीरिक शिक्षा नेेट परीक्षा पास किया। यह गर्व का विषय है कि बेटे ने यूजीसी नेट परीक्षा पास सपने में भी नहीं सोचा था कि बेटा इस उपलब्धि को हासिल करेगा। बेटा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
सूर्य मणि यादव ने बताया कि मैं माता-पिता व अपने मित्र डॉ. संजय सिंह डॉ. सुभाष यादव डॉ जय कुमार अरबिंद यादव को आदर्श मानता हूं। मेरी सफलता के पीछे पिता की मेहनत व माता का आशीर्वाद है। पिता ने बड़ी मुश्किल से मेरी पढ़ाई का खर्च उठाया है। युवाओं को चाहिए कि वे भी माता-पिता को आदर्श मानकर परीक्षाएं दें। पिता राम मूर्ती यादव अपने बेटे की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे है। यह हर्ष का विषय है कि बेटे ने जिले व सुगौटी गांव का नाम रोशन किया है। इस समय सूर्य मणि यादव श्याम विहारी बीटी कालेज में प्राध्यापक पद कार्यरत हैं।