चौबीस घंटे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा
फैजाबाद। छिनैती की घटना के कुछ घंटो के भीतर ही पुलिस ने लूट का पर्दाफाश ही नहीं किया वरन छीनी गयी सोने की चेन सहित दोनो लुटेरों को धर दबोचा। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसोदिया ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया।
उन्होंने बताया कि अवधपुरी कालोनी फेज-3 बेनीगंज निवासिनी ललिता देवी पत्नी चिन्तालाल बुधवार को दोपहर लगभग 2.20 बजे गले में 35 हजार रूपये की सोने की चेन पहनकर बाजार निकली थीं इसी बींच बाइक सवार दो लुटेरों ने गले में पहनी हुई चेन खींच लिया और फरार हो गये। छिनैती की प्राथमिकी कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 718/18 आईपीसी की धारा 392 के तहत दर्ज करायी गयी है। मुकदमा दर्ज करने के बाद लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गयी और चेकिंग अभियान चलाकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की गयी। सीसी टीवी फुटेज को भी पुलिस ने देखा और एसबीआई तिराहा के पास मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक संजीव प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक मारकण्डेय सिंह, संतोष त्रिपाठी, रवि शंकर सिंह, संजय यादव, आरक्षी धमेन्द्र कुमार शर्मा ने रेलवे स्टेशन के सीसी टीवी फुटेज को खंगाला तो छिनैती में प्रयुक्त मोटर साइकिल यूपी 40 एल 7873 होण्डा साइन की जानकारी मिली। एसबीआई तिराहा पर इसी बाइक से सवार दो व्यक्ति आते देखे गये पुलिस दल ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। कड़ी पूूंछताछ के बाद लुटेरों ने अपना नाम राजू पुत्र अद्दन निवासी सत्ती कुंआ जनपद बहराइच और मो. आरिफ पुत्र कमाल निवासी कानूनगोपुरा जनपद बहराइच बताया। पुलिस ने जामा तलाशी में छीनी गयी सोने की चेन भी बरामद किया। सूचना मिलने पर ललिता देवी भी थाना पहुंची और उन्होंने अपनी चेन की तस्दीक किया। पकड़े गये लुटेरों को जेल भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लुटेरों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल को 15 हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा किया है।