पुलिस चौकी के सामने खड़ी कार में तोड़फोड़, दरोगा से बदसलूकी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

उग्र भीड़ ने चोरी के आरोपी को छुड़ाने के लिए चैकी पर बोला धावा

फैजाबाद। नवीन मण्डी पुलिस चैकी के सामने स्थित खडी इंडिगो कार ने उसे समय उग्र भीड़ ने तोडफोड किया जब चैकी प्रभारी अश्वनी मिश्रा आरोपी को कार में बैठाकर कोतवाली ले जाने का प्रयास कर रहे थे। भीड़ ने पुलिस की गिरफ्त से आरोपी को छुड़ाने के लिए हमला बोला। भीड़ में शामिल युवकों ने चैकी प्रभारी अश्वनी मिश्रा के साथ बदसलूकी की।
नवीन मण्डी पुलिस चैकी क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास डिब्बे में पानी आपूर्ति करने वाले गद्दौपुर निवासी युवक से वाहनों से टैक्सी स्टैण्ड पर वसूली कार्य करने वाले हर्ष कुुमार दूबे उर्फ रिंकू दूबे से विवाद हो गया। हर्ष दूबे ने अपना एप्पल फोन चुराकर भागने के आरोप में युवक को पकड़ लिया और उसको नवीन मण्डी चैकी ले गये युवक को चैकी ले जाने की सूचना जैसे ही गद्दौपुर गांव पहुंची जल आपूर्तिकर्ता के समर्थक दर्जनों की संख्या में युवक पुलिस चैकी पहुंच गये और हंगामा करना शुरू कर दिया। चैकी के सामने सफेद रंग की खड़ी इंडिगो में आरोपी को बैठाकर कोतवाली ले जाने का प्रयास कर रहे चैकी प्रभारी अश्वनी मिश्रा के साथ युवकों ने हाथापाई करते हुए बदसलूकी किया। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसोदिया ने बताया कि चैकी प्रभारी की तरफ से बदसलूकी की कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्हें केवल इतनी जानकारी मिली है कि ठेले पर रखे एप्पल मोबाइल फोन को उक्त युवक लेकर भाग रहा था जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस चैकी के हवाले किया।
आसपास चर्चा है कि मामला मोबाइल फोन चोरी का नहीं है बल्कि गुण्डा टैक्स वसूली का है। हर्ष कुमार दूबे उर्फ रिंकू दूबे नवीन मण्डी बाईपास के पास आने-जाने वाले वाहनों से ठेकेदार के लिए टैक्सी स्टैण्ड की वसूली करवाता था। बताया जाता है कि उधर से गुजरने वाले एक वाहन पर केन में पानी की आपूर्ति करने के लिए गद्दौपुर निवासी लोग आते जाते थे इनसे स्टैण्ड शुल्क देने को लेकर हर्ष कुमार दूबे से वादविवाद हुआ और वाहन चालक को पीट दिया गया। यही नहीं मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे पकड़कर चैकी पुलिस के हवाले भी कर दिया गया। इसी बींच सूचना मिलने पर वाटर केन सप्लायर के समर्थक लगभग दो दर्जन लोग नवीन मण्डी चैकी पहुंचे और पकड़े गये युवक को छुड़ाने का प्रयास किया। विवाद बढ़ता देख चैकी प्रभारी वहां खड़ी एक इंडिगो कार पर बैठाकर आरोपी युवक को ले जाने लगे तभी युवकों ने तोड़फोड करे छुड़ा लिया। फिलहाल हर्ष कुमार दूबे ने चैकी नवीन मण्डी पुलिस को मोबाइल चोरी के प्रयास की तरहरीर दिया है परन्तु अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya