in

पुण्यतिथि पर छोटे लोहिया को अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

????????????????????????????????????

अमीरी-गरीबी की बढ़ती खाई चिन्ता का विषय : गंगा यादव

अयोध्या। देश की आधी सम्पत्ति देश के नौ अमीरों के पास है। यह बातें सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने सपा कार्यालय लोहिया भवन में छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर आयोजित एक विचार गोष्ठी में कहीं। सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि आर्थिक विषमता चिन्ताजनक स्थिति तक बढ़ गयी है और गणतंत्र का स्थान अमीर तंत्र ने ले लिया है। अमीरी और गरीबी के बीच बढ़ती खाई बीते एक साल में गहरी हो गयी है जो कि चिन्ता का विषय है। देश की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश एक बड़े संकट से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि हालत यह है कि देश के नौ अमीरों की सम्पत्ति 50 प्रतिशत गरीब आबादी की सम्पत्ति के बराबर हो गयी है। सपा उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ ने कहा कि सपा-बसपा दोनों के कैडर पर कोई भ्रम नहीं है। भाजपा व आरएसएस के लोग तरह-तरह के भ्रामक प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समन्वय बना हुआ है। समाजवादी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी छोटे लाल यादव और सपा जिला सचिव मोहम्मद असलम ने कहा कि सपा विचारधारा के प्रति जनेश्वर मिश्र की दृढ़निष्ठा के कारण वे छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध थे। सपा के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनेश्वर मिश्र जब पहली बार संसद पहुॅंचे तो राजनारायण ने उन्हें छोटे लोहिया का नाम दिया। सपा जिला सचिव व पार्षद हाजी असद ने कहा कि समाजवादी आन्दोलन में जनेश्वर मिश्र इतना सक्रिय थे कि उन्हें लोग छोटे लोहिया के तौर पर जानने लगे। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि जनेश्वर मिश्र की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण हुआ और विचार गोष्ठी में शामिल हरीश सावलानी, मोहम्मद अपील बब्लू, चन्द्रभान यादव, अरशद आलम मोनू, रवि साहू, रमेश यादव, राजा भाई, नईम उल्ला, अजय विश्वकर्मा, ओरौनी प्रसाद पासवान, मुकेश जायसवाल, शाहबाज खान लकी, तालिब खान आदि ने अपने-अपने विचार रखे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, कई के दबे होने की आशंका

दिव्यांग सपा नेता ने पौधरोपण कर अर्पित की श्रद्धांजलि