-गुप्तारघाट पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अर्पित किया श्रद्धासुमन
अयोध्या। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की अगुवाई में गुप्तारघाट पर सरयू सलिला के किनारे महाराणा प्रताप मैदान में स्थापित प्रताप की प्रतिमा पर उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महाराणा प्रताप का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष जो जन-जन में व्याप्त हैं उनकी वीरता को याद करके आज की पीढ़़ी राष्ट्र की रक्षा के लिए संकल्पित होती है। ऐसे महापुरुष को हम नमन करते हैं। इस अवसर पर कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बरीश सिंह ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए घास की रोटी तक खाने वाले ऐसे महामानव आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बने रहेंगे। श्री सिंह ने कहा कि उनके कर्तव्यों और उनके पदचिन्हों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। स्वाभिमान और राष्ट्र से कभी प्रताप ने कभी समझौता नहीं किया। वे जीवन भर मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते रहे।
श्री सिंह ने कहा कि उनसे प्रेरणा लेकर आज की पीढ़ी को राष्ट्र के लिए समर्पण भाव से काम करना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप मेमोरियल ट्रस्ट के आर.डी. सिंह, डी.पी. सिंह, कल्याण परिषद के महामंत्री सूर्यभान सिंह, अनिल सिंह, समर बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, प्रधान जयप्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह, मदन बिहारी सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, पृथ्वीराज सिंह आदि मौजूद रहे।