अयोध्या। जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर राजकीय आईटीआई बेनीगंज में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष दिव्यांग पंडित समरजीत ने पौधारोपण तथा भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। उन्होंने कहा कि छोटे लोहिया समाजवाद के अनन्य व्याख्याता, महान विचारक, शोषित- पीड़ित- वंचित के प्रबल पैरोकार, तथा त्याग मूर्ति, कर्मठी, मृदुभाषी, विशाल व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। जीवन भर असहाय लोगों के लिए संघर्ष करते हुए समाजवाद को मजबूत करने का काम किया और तमाम तूफानों को झेलते हुए एक चट्टान की तरह हमेशा डटे रहे कभी उन्होंनो हिम्मत नहीं हारी।
इस मौके पर विजय कनौजिया, मोहन वर्मा, पिंटू सिंह, सत्यम, सुनील, जयप्रकाश, प्रेम शर्मा, विजय प्रताप यादव, छोटू लाल आदि मौजूद थे।
Tags जनेश्वर मिश्र दिव्यांग पंडित समरजीत पुण्यतिथि
Check Also
प्राणियों की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है : महन्त कमलनयन दास
-श्री दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय में आयोजित त्रिदिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का हुआ समापन …