प्रयास स्टडी जोन ने कराया प्रतियोगिता का आयोजन
फैजाबाद। कौशलपुरी कालोनी स्थित प्रयास स्टडी जोन द्वारा टेस्ट योरसेल्फ कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें वन डे एक्जाम से सम्बन्धित 150 प्रश्न रखे गये थे जिसे दो घंटे में हल करना था। बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ-चढकर हिस्सा लिया और अपना उत्साह दिखाया । प्रयास स्टडी जोन का उद्देश्य प्रतियोगी बच्चों को प्रतियोगिता के प्रति जागरूक करना एवं उनका मार्ग दर्शन करना है। यहाँ पर गरीब मेधावी बच्चों को निरूशुल्क शिक्षण की व्यवस्था हैं। यह संस्था प्रयास ट्रस्ट द्वारा संचालित है। जिसके डायरेक्टर समाजसेवी राम अवध यादव हैं। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य ऐसे बच्चे जो धनाभाव में अपनी पढाई जारी नहीं रख पा रहे है उन्हें सहायता देकर नैतिक नागरिक तैयार करना है जो आगे चलकर समाज एवं देश को सही दिशा दे सकें। प्रयास स्टडी जोन के परीक्षा नियंत्रक उमेश यादव ने बाताया कि इस परीक्षा का परिणाम 12 अगस्त को घोषित किया जायेगा और उसी दिन सायं 4 बजे पुरस्कार विवरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा । प्रथम से लेकर दसवें स्थान तक के बच्चों में रू0 11000.00 की पुरस्कार राशि का वितरण होगा। शेष बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा।