बरसात से हाईवे के किनारे लटका पेड, दुर्घटना को दे रहा दावत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर-अयोध्या। तहसील क्षेत्र में हफ्ते भर से हो वरसात से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है किसानों की फसलें गन्ना उड़द गिर गए हैं किसानों के तमाम मकान गिर गए हैं जिससे लोगों को त्रिपाल वह दूसरे के यहां शरण लेना पड़ रहा है विद्युत व्यवस्था चौपट हो गई है जगह जगह पेड़ों के गिरने से आवागमन बाधित है सूचनाओं के बाद भी वन विभाग वाह पुलिस अवरुद्ध मार्गों से पेड़ों को हटवाने में नाकाम साबित हो रहा है।
मालूम हो कि फैजाबाद रायबरेली हाईवे के कुचेरा बाजार में हफ्तों से गिरे पीपल का पेड़ जानलेवा बना हुआ है बाजार वासी दयाराम पांडे जगदीश प्रसाद केदारनाथ सियाराम शत्रुघ्न वा राकेश ने बताया कि हफ्तों से गिरा पीपल का पेड़ नीम के सहारे लटका खड़ा है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है शिकायत वन विभाग वा पुलिस से की गई मौके पर विभाग के लोग देख कर चले गए लेकिन पेड़ को हटवाने का नाम नहीं ले रहे हैं छोटे- बड़े वाहन किसी तरह निकल रहे हैं पेड़ के गिरने से विद्युत तार टूटने के चलते विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
हाईवे से तहसील के उच्च अधिकारी भी गुजरते रहते हैं लेकिन उन्हें भी सड़क पर लटके उखड़े हुए पेड़ से किसी के जान की कोई परवाह नहीं है काश ईश्वर ना करें कि कोई अप्रिय घटना घटे। लटके पेंड से बाजार वासी किसीअप्रिय घटना को लेकर भयभीत हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya