फैजाबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र के हवाई पट्टी के पास बाइक सवार युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। ट्रक ड्राइबर दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बीती रात 32 वर्षीय मक्खन लाल पुत्र स्व. राम सागर निवासी बैकुंठ थाना कोतवाली बहराइच जो अपने चाचा के फैजाबाद मोदहा स्थित आवास पर रहता था देर रात बाइक से लौट रहा था कि हवाई पट्टी के पास ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत
8