in

ट्रेलर व ट्रक में भिड़ंत, चालक गंभीर

अयोध्या। लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की भोर जिला मुख्यालय की ओर आ रही एक ट्रक पीछे से ट्रेलर में जा भिड़ी। हादसा रौनाही थाना क्षेत्र में हुआ। क्रेन की मदद से ट्रक चालक को केबिन से निकलवा गंभीर हाल में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनायतनगर थाना क्षेत्र का निवासी चालक 40 वर्षीय आसाराम पुत्र स्व. राम प्रकाश आलू लादकर लखनऊ से फैजाबाद की ओर आ रहा था।

हाईवे पर रौनाही थाना क्षेत्र में अरकुना और तहसीनपुर टोल प्लाजा के बीच एक 16 चक्का ट्रेलर का खलासी चक्का बदल रहा था। इसी दौरान ट्रक पीछे से सुबह साढ़े पांच बजे ट्रेलर में जा भिड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से केबिन में फंसे चालक आसाराम को बाहर निकलवाया। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि एनएचएआई एंबुलेंस का ईएमटी रामबख्श वर्मा घायल को लेकर आया था। चालक आसाराम का बाया पैर बुरी तरह कुचल गया है। भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

हादसे में युवक घायल

अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया। उसके पिता ने लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सोमवार की रात 11ः30 बजे पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बिरौली निवासी विरेंद्र बहादुर सिंह अपने बेटे 26 वर्षीय अजीत प्रताप सिंह को घायल अवस्था में लेकर आए थे। भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। विधिक कार्रवाई के लिए मेमो पुलिस को भिजवाया गया है।

इसे भी पढ़े  मीडिया जगत में हो रहे बदलावों ने कॅरियर को जन्म दिया : डॉ. प्रदीप कुमार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

आईटीएमएस प्रणाली के कन्ट्रोल रूम का कमिश्नर ने किया निरीक्षण

प्राथमिक शिक्षकों ने किया पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन