अयोध्या। यातायात सप्ताह पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष दिव्यांग पंडित समरजीत ने बिना हेलमेट लगाए राहगीरों को रोक-रोक कर हेलमेट वितरित किया साथ ही जो हेलमेट लगाए थे उन्हें गुलाब का फूल भेंट कर उत्साहवर्धन किया तथा कहां- वाहन चलाते समय हेडफोन ना लगाएं, यातायात नियमों का पालन करें, और जो भी राहगीर दो पहिया तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा हेलमेट जरूर लगाएं जिससे परिवार के लोग भय मुक्त रह सके आपका जीवन ही आपके परिवार की आशा है इसे सुरक्षित करना हम सब का कर्तव्य है। उन्होंनपे रोडवेज पर 7 हेलमेट, नियावां चौराहा पर पांच हेलमेट, नाका बाईपास पर 3 हेलमेट तथा मकबरा पर 5 हेलमेट वितरित किया। इस मौके पर विनोद कुमार, पिंटू सिंह, मोहन वर्मा, अभिनव कुमार, नीरज कुमार, पप्पू कनोजिया, शिव बहादुर, अजय यादव, विनीत सोलंकी मौजूद थे।
Tags Ayodhya and Faizabad दिव्यांग पंडित समरजीत मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड यातायात सप्ताह
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …