in ,

महिला अपराधों पर लगायें प्रभावी अंकुश : ओंकार सिंह

पुलिस महानिरीक्षक ने की अपराधों की समीक्षा

अयोध्या। पुलिस महानिरीक्षक ओंकार सिंह द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों की गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में जोगेन्द्र कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, अनुराग वत्स पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डा. सतीश कुमार पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, अशोक कुमार राय अपर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर व बलरामाचारी दूबे अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी में सभी जनपदों के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों को महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये एवं महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों की समीक्षा में यह भी निर्देश दिये गये कि इन अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को कठोर दण्ड दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करें। लूट एंव छिनैती की घटनाओं को पेट्रोलिंग कर के रोकना सुनिश्चित किया जाये। शेष वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं जनपदों में पंजीकृत गैंग, पुरस्कार घोषित अपराधियों, माफियाओं, मादक पदार्थ, पशुक्रूरता एवं गोकसी के तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने व बढते हुये अपराधों को रोकने के लिये जनपद के पुलिस अधीक्षकों का े निद ेर्श दिये गये। इसके अतिरिक्त समीक्षा मे निर्देश दिये कि प्रत्येक अधिकारी प्रतिदिन निर्धारित समय से जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर स्वयं करते हुये अधीनस्थों से भी कराना सुनिश्चित करें। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगायें। आगामी 02 माह में पड़ने वाले त्यौहारों/मेलां के सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।, अनावरण हेतु शेष अपराधों-हत्या/डकैती/लूट के सफल अनावरण हेतु स्वयं के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर अनावरण कराया जाये। पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थानाप्रभारी की टीम गठित कर कार्यवाही करायी जाये। अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे एण्टी रोमियो व अन्य अभियानों की समीक्षा की गयी। एच0सी0एम0एस0 साफ्टवेयर के अन्तर्गत विशेष अपराधों की फींडिंग तथा आरोप पत्र एवं अन्तिम रिपोर्ट अद्यावधिक कराये जाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

यातायात सप्ताह पर राहगीरों में बांटा हेलमेट

छात्राओं ने ली नर्सिंग कार्यों को निभाने की शपथ