बूंदाबांदी व हल्की वर्षा 27 तक रहेगी बरकरार, बढ़ेगी ठिठुरन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

वर्षा दलहन व तिलहन की फसलों के लिए उपयोगी

कुमारगंज। इस सप्ताह रविवार यानी 27 जनवरी तक आसमान में बादलों की उपस्थिति के साथ साथ बूंदाबांदी व हल्की वर्षा की स्थिति बनी रहेगी। मौसम भविष्यवाणी के बाद मंगलवार की रात 3 मिमी बर्षा रिकार्ड की गई है जो दलहन व तिलहन की फसलों के लिए अत्यंत उपयोगी है।नरेंद्र देव कृषि एवम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ सीताराम मिश्र के अनुसार पश्चिमी विछोभ के चलते मौसम में बनी परिस्थितियों में यह बरसात रबी फसलों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी एवम असिंचित गेहूं की फसल व दलहनी एवम तिलहनी फसलों के लिए यह संजीवनी का काम करेगी। डॉ मिश्र ने किसानों के लिए कृषि सलाह जारी करते हुए सुझाव दिया है कि वे गेहूं की फसल में कल्ले निकलने की अवस्था हो तो पर्याप्त नमी की दशा में फसल में यूरिया का छिड़काव कर लें। इस सप्ताह वर्षा की संभावना को देखते हुए किसान भाई गेहूं की फसल की सिंचाई न करें। आम की फसल में भुनगा कीट तथा दलहनी फसलों में कटुता कीट की संभावना को देखते हुए फसल का निरन्तर निरीक्षण करते रहें व प्रकोप पाए जाने पर आवश्यक रसायनों का उपयोग करें जिससे इससे होने वाले नुकसान से फसल को बचाया जा सके।

गुरूवार को बंद रहेंगे कक्षा 8 तक के स्कूल

अयोध्या। बढ़ी हुई ठण्ड गलन व वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने 24 जनवरी को 1 दिन का अवकाश घोषित किया है। 24 जनवरी को सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल बन्द रखने के निर्देश दिये है। नगर बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी बोर्ड के विद्यालयों मे कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं में अवकाश सुनिश्चित करायेगें।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya