in

नेताजी के जीवन से नयी पीढ़ी को लेनी होगी प्रेरणा : सूर्यकांत

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आजादी के बाद छुप कर जीवन बिताने का प्रचार करने वाले कर रहे हैं अपमान

अयोध्या 23जनवरी। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आजादी के बाद छुप कर जीवन बिताने का प्रचार करने वाले उनके बहादुर और क्रांतिकारी जीवन का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि साम्प्रदायिक तथा साम्राज्य वादी तानाशाही लोग इस तरीके का प्रचार निहित स्वार्थ के कारण करते हैं।
श्री पाण्डेय उनकी जयंती पर महापालिका परिसर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि आमतौर पर मकान मालिक किराएदार की पहचान जानकर ही किराए पर मकान देता है परन्तु गुमनामी बाबा के मामले में इसके विपरीत सवाल पैदा किया गया। यह नेता जी के सम्मान के खिलाफ है। देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वालों से नयी पीढ़ी को प्रेरणा लेनी होगी।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी, पार्षद राम भवन यादव, देवेश ध्यानी, विकास सोनकर, जगदीश यादव, आशीष जायसवाल, जमशेद अहमद, अब्दुल रहमान भोलू, कैफी खान, मुसीर खान राजू, राजीव कुमार सिंह, संतोष मौर्य, अरविंद मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

दुर्घटनाओं में एक की मौत, दो घायल

बूंदाबांदी व हल्की वर्षा 27 तक रहेगी बरकरार, बढ़ेगी ठिठुरन