स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

गोसाईगंज । नशे के कारोबारियों पर लगातार पुलिस की पकड़ मजबूत होती जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को कोतवाली पुलिस ने टंडौली क्रॉसिंग से रात लगभग 10ः00 बजे 10 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त पड़ोसी जिले अम्बेडकरनगर के प्रभाकर पांडे पिता बच्चा राम पांडे जलालपुर चांदपुर थाना अतरौली अम्बेडकरनगर, कन्हैया राजभर पिता राम आसरे बनगांव डिहवा कोतवाली अंबेडकरनगर, सुरेंद्र कुमार सोनी उर्फ बबलु पिता पारस नाथ सोनी निवासी ग्राम निजामपुर कटेहरी थाना अहरौली अम्बेडकरनगर के निवासी हैं। इन लोगों गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने दस ग्राम स्मैक के साथ टंडौली से गिरफ्तार किया। तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाली प्रभारी श्री निवास पांडे ने बताया कि तीनों युवक स्मैक पीते है और बेचने का कार्य करते है। इस कार्रवाई में एएसआई राम उग्रह कुशहवा एस आई राम प्रकाश सिंह कांस्टेबल धर्मेद्र तोडीवान कांस्टेबल मनोज पांडे ड्राइवर अशोक राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya