रूदौली। कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन अपराधियो को गिरफ्तार किया है। तीनो के पास से पुलिस ने एक देशी कट्घ्टा व एक जिंदा कारतूस,छुरी चाभी का गुच्छा,एक टार्च व एक आलानकब भी बरामद किया है। गिरफ्तार तीनो अपराधी रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ही निवासी है।
कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव ने बताया कि मंगलवार की रात्रि गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि रूदौली नगर के मछुआ शवदाह स्थल मोहल्ला नयागंज के पास कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे है अगर जल्दी पुलिस पहुच जाए तो पकड़े जा सकते है।सूचना पर तत्काल मय फोर्स के साथ मौके पर पहुचे उपनिरीक्षक राम खिलाड़ी तीन अपराधियो को धर दबोचा।पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान इसरार पुत्र जाबिर अली निवासी मोहल्ला वजीर गंज रूदौली,शहबाज पुतरु आसिफ अली निवासी मोहल्ला सूफियाना पूर्वी रूदौली व महेश कुमार पुत्र राम चरन निवासी मोहल्ला पुरे रसूल बक्स थाना रूदौली अयोध्या के रुप मे हुई।गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह,सुजीत मौर्या, कांस्टेबिल अरबिंद कुशवाहा व दुर्गेश द्विवेदी शामिल रहे।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
चोरी की योजना बनाते तीन गिरफ्तार
12