The news is by your side.

रंग-बिरंगी वेशभूषा में रैम्प पर थिरके नन्हे-मुन्ने

डीआरएम पब्लिक स्कूल में एक्टिविटी डे पर हुआ फैशन शो

फैजाबाद। डी0 आर0 एम0 पब्लिक स्कूल में एक्टिविटी डे पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने फैशन शो प्रस्तुत किया।
विद्यालय के मल्टीपरपज हाॅल में रैम्प को सजाया गया, जिस पर नन्हें-मुन्ने बच्चों को अपनी प्रस्तुति देनी थी। सर्वप्रथम परम्परागत् उद्घाटन हेतु विद्यालय की प्रबन्धक निदेशिका सीमा तिवारी व प्रधानाचार्य सुधीर श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित करके एक्टिविटी डे के शुभारम्भ की औपचारिकता पूर्ण की तत्पश्चात् नर्सरी से कक्षा- यू0के0जी0 के बच्चों ने अपनी कक्षाध्यापिका के निर्देशन में हाॅल में उपस्थित अभिभावकों व अतिथिगणों के समक्ष अध्ययन कार्य की उत्कृष्टता के साथ-साथ समय से हाथ मिलाकर चलने हेतु अच्छे व ढ़ंग से पहनावे का महत्व प्रदर्शित किया।

Advertisements

नन्हे-मुन्ने बच्चों में रैम्प पर अभिनय करने वालों में कुछ अध्यापिका, डाॅक्टर, एडवोकेट, ब्यूटीशियन आदि-आदि के रूप में अपने अभियन के साथ-साथ रूप के अनुसार संवाद भी प्रस्तुत किये। फैशन शो का संचालन एल0के0जी0 की शिक्षिका साक्षी ने बखूबी से किया। यू0के0जी0 की कक्षाध्यापिका श्रीमती शिल्पा व नर्सरी की आशा तिवारी ने बच्चों की प्रस्तुति में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
द्वितीय पाली में कक्षा-6 से कक्षा-10 के विद्यार्थियों हेतु ‘‘इफेक्टिव रीडिंग स्किल डेवलेप्मेंट’’ कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में रीडिंग को प्रभावी बनाने हेतु अनेकों प्रकार के टिप्स विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर श्रीवास्तव व सीमा मिश्रा (हिन्दी अध्यापिका) ने बच्चों को दी तथा इसके परीक्षण हेतु तिथि भी दी गई।

Advertisements
इसे भी पढ़े  नव्य राम मन्दिर में मना श्रीरामलला का भव्य जन्मोत्सव, सूर्य की किरणों से हुआ तिलक

Comments are closed.