कक्षा आठ के छात्र को शिक्षकों व प्रधानाचार्य ने बेरहमी से पीटा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset
  • घटना से आहत छात्र का पिता अपने बेटे को लेकर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर के समक्ष हुआ पेश  

  • इनायतनगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

  • दो छात्रों में मामूली हुई थी मामूली कहासुनी

छात्र पर लगे चोट के निशान का निशाद दिखाता पिता

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर बाजार स्थित आरजीएम जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों ने कक्षा आठ में अध्यनरत दो छात्रों में मामूली कहासुनी को लेकर एक छात्र को लोहे के रॉड एवं डंडों से बेरहमी से पीट दिया। घटना से आहत छात्र का पिता अपने बेटे को लेकर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर के समक्ष पेश हुआ और बच्चे की चोट दिखाते हुए कार्यवाही की गुहार की। छात्र की चोटे देख उप जिलाधिकारी केडी शर्मा ने मामले में आरोपित शिक्षकों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज किए जाने का आदेश इनायतनगर थाना पुलिस को दिया। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा ने छात्र के पिता की तहरीर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित दो शिक्षकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा किया है। इसके अलावा छात्र के पिता ने खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फैजाबाद को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मात्र कक्षा 5 तक की मान्यता लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाएं बिना किसी मान्यता के चलाए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित छात्र के पिता का आरोप है कि यूपी बोर्ड की मान्यता लेकर विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं जो विधि विरुद्ध है। खंडासा थाना क्षेत्र के कलंदरपुर पूरे लगनी मिश्र निवासी वेद प्रकाश मिश्रा का बेटा अमरेंद्र मिश्रा मिल्कीपुर बाजार स्थित आरजीएम जूनियर हाई स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है बीते 9 अगस्त को वह विद्यालय गया था। छात्र के पिता का आरोप है कि स्कूल में कक्षा के एक छात्र से किसी बात को लेकर दोनों बच्चों में कहासुनी और तू-तू-मैं-मैं हो रही थी। बस इसी बात को लेकर विद्यालय के शिक्षक महेंद्र कुमार शुक्ला तथा कमल किशोर पांडे ने छात्र अमरेंद्र कुमार को डंडों व लोहे के रॉड से जमकर मारा-पीटा और विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार मिश्र के पास ले गए।
प्रधानाचार्य ने शिक्षकों की बातों में आकर छात्र को फिर जमकर मारा-पीटा। शिक्षकों ने छात्र को इतना बेरहमी से पीटा था कि छात्र कक्षा में बेहोश हो गया और शिक्षकों ने इस बात की जानकारी उसके अभिभावकों को भी नहीं दी। जानकारी पाकर छात्र का पिता थाने पहुंचे और अपने पाल को लेकर सीधे एसडीएम केडी शर्मा के पास पहुंच गया। शिक्षकों की मार से चोटिल छात्र की चोटे देख उप जिलाधिकारी ने तत्काल शिक्षकों के खिलाफ उप जिलाधिकारी ने तत्काल शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का आदेश इनायत नगर पुलिस को दिया। प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर दुर्गेश मिश्रा ने पीड़ित छात्र का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपित शिक्षक महेंद्र कुमार शुक्ला,कमल किशोर पांडे और प्रधानाचार्य विनय कुमार मिश्रा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा कायम कर लिया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya