The news is by your side.

कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

चार महिलाओं सहित आठ लोग घायल

मवई ।जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये।दोनों पक्षों में हुये संघर्ष में 4 महिला समेत 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को सी एच सी में भर्ती कराया ।वही पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस को अभी दूसरे पक्ष की तहरीर का इंतजार है।
मामला मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सिटकिहा मजरे रेछ गांव का है।जहाँ के निवासी राम बाबू उर्फ राम कृपाल तथा मेड़ई के बीच काफी दिनों से जमीन पर कब्जेदारी को लेकर विवाद चल रहा था।रामबाबू उर्फ राम कृपाल ने बताया कि जो जमीन उनके कब्जे में है उस पर मेड़ई और दशई अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से कूड़ा फेंकने लगे जबकि दूसरे पक्ष के मेड़ई तथा दशई भी उसी जमीन पर अपनी कब्जेदारी जता रहे थे ।रविवार की शाम को जब मेड़ई फिर कूड़ा फेंकने लगे तो मना किया इस बात से नाराज मेड़ई दशई तथा दृगपाल और दो अज्ञात ने लाठी डण्डा तथा भाला,बल्लम, कुल्हाड़ी लेकर आये और मारना शुरू किया।इस हमले में राम बाबू उर्फ राम कृपाल,पत्नी राम लली,और पुत्र व पुत्री घायल हो गयी।दूसरे पक्ष के दशई तथा उनकी पत्नी भी मारपीट में घायल हो गयीं।सूचना पाकर यूपी 100 के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तथा घायलों को सी एच सी मवई पहुंचा दिया।डाक्टर ने दोनों पक्ष के गंभीर रूप से घायलों राम कृपाल ,रामलली तथा दूसरे पक्ष के दसई को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।वही घायल दसई,गुड़िया,अर्जुन,केवला का इलाज किया गया।पीड़ित राम कृपाल ने मवई थाना पहुँच कर मेड़ई,दशई पुत्र गण भगवानदीन,दृगपाल पुत्र केशवराम तथा दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है।मवई थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि राम कृपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है वही दूसरे पक्ष से अभी तक तहरीर नही मिली है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.