The news is by your side.

किसानों आय दोगुनी हो के लिए पाठशाला चलाएगा कृषि विभाग

उत्पादन बढ़ाने लागत कम करने की सिखाइ जायेगी तकनीक

रूदौली। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी किसानों की आय कैसे दुगनी हो सिखाने के लिए गांव की प्राइमरी पाठशालाओं में किसानों की पाठशाला चलाएंगे।कृषि विभाग ने प्रत्येक न्याय पंचायतों में किसान पाठशाला के लिए खाका तैयार कर लिया है।
बताते चले की जून माह में प्राथमिक विद्यालयो में बच्चो की छुट्टी रहती है। इस दौरान कृषि विभाग विभाग के अधिकारी गांव के किसानों को उन्नत खेती के गुर किसान पाठशाला चलाकर शिखायेंगे। यह किसान पाठशाला आगामी 10 जून से 13 जून तक व 17 जून से 20 जून तक चलेगी। किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए जो किसान पाठशाला है चलाई जाएंगी इन पाठशाला में किसानों को पशुपालन, मधुमक्खी पालन ,रवि की फसलों का उत्पादन बढ़ाने लागत कम करने की तकनीक सिखाई जाएगी। किसानों की पाठशाला में पहले दिन कृषि ,पशुपालन ,मधुमक्खी पालन ,रेशम, मुर्गी पालन ,मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में बताया जाएगा दूसरे दिन फसलों का उत्पादन बढ़ाने तथा लागत कम करने की तकनीक सिखाई जाएगी तीसरे दिन औद्योगिक फसलों व कृषि वानिकी के बारे में बताया जाएगा ।फसलों की ग्रेडिंग पैकेजिंग प्रोसेसिंग और विपणन के बारे में भी बताया जाएगा।राजकीय कृषि बीज भण्डार भेलसर के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि किसान भाइयों की आय दुगनी करने के लिए प्रदेश के सभी ब्लाकों में द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला)के नाम से यह महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है जिसमे रूदौली विकास खण्ड के 10 न्याय पंचायतों के 20 गांवो का चयन कर लिया गया है ।इन ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान व कृषि विभाग के कर्मचारियों को प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.