-आयोग के अध्यक्ष ने सदस्यों के साथ किया हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन पूजन
अयोध्या। डा. अरविन्द पनगढ़िया की अध्यक्षता में गठित 16वें केन्द्रीय वित्त आयोग की समिति के सदस्यों का आज जनपद अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। समिति में चेयरमैन डा. अरविन्द पनगढ़िया, सदस्य एनी जार्ज मैथ्यू, सदस्य डा. मनोज पांडा, सदस्य डा. सौम्या कान्त घोष, सेक्रेटरी ऋतिविक पांडेय, ज्वाइन सेक्रेटरी राहुल जैन, ज्वाइन सेक्रेटरी राघवेन्द्र सिंह, डिप्टी डारेक्टर आशुतोष अवस्थी व निकिता जैन, असिस्टेंट सेक्रेटरी आफिसर राजेश, पीएस चेयरमैन कुमार विवेक व ओएसडी अभय मित्तल उपस्थित रहे, जिनका मण्डलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों ने सभी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद सभी माननीय अध्यक्ष/सदस्य होटल पंचशील पहुंचे। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने हनुमानगढ़ी महाराज एवं प्रभु श्री राम लला का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
डा. अरविन्द पनगढ़िया एवं 16वें केन्द्रीय वित्त आयोग के सदस्यों ने दर्शन पूजन के पश्चात श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास परिसर में स्थापित ग्रीन रूम में मंदिर निर्माण पर आधारित एक लघु प्रस्तुति को देखते हुए मंदिर निर्माण की जानकारी प्राप्त की और चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के विषय में अवगत कराया गया। मंदिर निर्माण के विषय में कार्यदाई संस्था द्वारा संक्षिप्त जानकारी दी गई। श्रीराम जन्मभूमि के बाद चेयरमैन एवं सदस्यों का आगमन अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत 24 गुणे 7 शुद्व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु जलकल अमानीगंज परिसर में स्थापित स्काडा कमांड सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहां नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार द्वारा स्काडा प्रणाली की कार्यप्रणाली, जलापूर्ति की रीयल-टाइम निगरानी व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर संक्षिप्त प्रस्तुति की गयी और बताया गया कि अमृत 2.0 योजना के माध्यम से रामनगरी अयोध्या में घर-घर तक नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद समिति मंडलायुक्त सभागार पहुंची।
मंडलायुक्त सभागार में समिति के समक्ष अयोध्या विजन 2047 के अन्तर्गत कराये जा रहे विकास कार्यो के विषय में अवगत कराया गया। उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय ने अयोध्या विजन 2047 के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2017 से निरन्तर जनपद अयोध्या में भव्य दीपोत्सवों का आयोजन करते हुये नये कीर्तिमान स्थापित हो रहे है। इसके साथ साथ अयोध्या के चौमुखी विकास के तहत अयोध्या में भक्ति पथ, रामपथ, धर्मपथ व जन्मभूमि पथ का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण तथा महर्षि बाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का नवनिर्माण, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्वार, श्रद्वालुओं के लिए मल्टीलेबल पार्किंग व काम्पलेक्स का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या विजन 2047 के अन्तर्गत अयोध्या के विकास को कई भागों में विभाजित करते हुये अलग-अलग रणनीति के तहत विकास कार्य कराया जा रहा है, जिसमें अयोध्या के पौराणिक मंदिरों व कुण्डों का जीर्णोद्वार, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लेजर शो, फसाड लाइटिंग आदि करायी जा रही है।
इसके साथ साथ मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने समिति के समक्ष प्राण प्रतिष्ठा से अब तक श्रद्वालुओं द्वारा किये गये श्रीरामलला के दर्शन के विषय में जानकारी दी गयी तथा श्रद्वालुओं की सुविधाओं के लिए दिव्य अयोध्या के तहत होटल निर्माण, होम स्टे फैसलिटी, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास, आवासीय योजनाओं व सोलर सिटी विकसित किये जाने के रूप में किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया गया। इसके साथ साथ समिति द्वारा विभिन्न जानकारियां ली गयी।
बैठक में महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय, स्पेशल सेक्रेटरी वित्त विभाग संजीव सिंह, नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों के पार्षद व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की समाप्ति के पश्चात चेयरमैन डा. अरविन्द पनगढ़िया को मण्डलायुक्त गौरव दयाल, अन्य सदस्यों को जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा महापौर द्वारा चेयरमैन को पुस्तक भेंट की गयी।